सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया बाल संसद का गठन, अभिज्ञान कुमार बने प्रधानमंत्री
साहिबगंज : शनिवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में शिशु भारती के निमित्त बाल संसद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वसम्मति से कक्षा पंचम के भैया अभिज्ञान कुमार का चयन प्रधानमंत्री के रूप में किया गया। बाद में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम ने बताया कि बाल संसद का गठन विद्यालय के भैया/बहनों के नेतृत्व क्षमता का विकास एवं सेवा भावना को जगाने के लिए किया जाता है।
बाल संसद गठन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार, लिपिका राज सिंह, अर्चना वर्मा, सारिका कुमारी, दीपशिखा, दिव्या एवं कक्षा प्रथम से पंचम तक के सारे भैया/बहन उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया बाल संसद का गठन, अभिज्ञान कुमार बने प्रधानमंत्री"
إرسال تعليق