राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में गूंजे राष्ट्रीय कवियों की रचनाएँ
राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में गूंजे राष्ट्रीय कवियों की रचनाएँ, कविता वाचन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया कौशल
साहिबगंज: राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक हिंदी एवं अंग्रेज़ी कविता वाचन प्रतियोगिता ने छात्रों की साहित्यिक प्रतिभा और राष्ट्रीय चेतना को नई ऊंचाई दी। विद्यालय के सभागार में नन्हे-मुन्नों से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के विद्यार्थियों ने मंच संभाला और कविताओं की मधुर गूंज से पूरा वातावरण कवितामय हो गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस वर्ष का विषय “भारत के राष्ट्रीय कवि” रखा गया था। विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ ठाकुर, श्याम नारायण पांडेय, द्वारिका प्रसाद महेश्वरी सहित कई कवियों की रचनाओं का सजीव वाचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कहीं कविताओं में वीरता की झलक थी तो कहीं प्रकृति और संस्कृति का सुंदर चित्रण।
विद्यालय प्राचार्य शंभुनाथ कर ने कहा कि कविता वाचन न केवल भाषा कौशल को निखारता है, बल्कि बच्चों में देशप्रेम और मानवीय संवेदनाओं को भी जागृत करता है। सह-प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। निर्णायक मंडल में अशीत घोष, अजीत कुमार और शंकर मन्ना शामिल रहे।
कक्षा 7–8 वर्ग में इमरान अंसारी ने प्रथम, चंद्र कुमार ने द्वितीय और मो. मोबाशिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य वर्गों में भी कई छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
समापन संबोधन में रंजन साव ने कहा कि साहित्य केवल पढ़ने की वस्तु नहीं, बल्कि जीवन को संवेदनशील और सृजनशील बनाने का माध्यम है। प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को भारतीय साहित्य और राष्ट्रीय कवियों की धरोहर से जोड़ते हुए उनके आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल को मजबूत किया।

0 Response to "राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में गूंजे राष्ट्रीय कवियों की रचनाएँ"
Post a Comment