साहिबगंज में 2 हज़ार स्कॉयर फीट में लगेगी डबल डेकर फ्लोटिंग जेटी


साहिबगंज में 2 हज़ार स्कॉयर फीट में लगेगी डबल डेकर फ्लोटिंग जेटी, आपदा राहत कार्यों में मिलेगी मदद

साहिबगंज में 2 हज़ार स्कॉयर फीट में लगेगी डबल डेकर फ्लोटिंग जेटी, आपदा राहत कार्यों में मिलेगी मदद

साहिबगंज : जिला प्रशासन ने गंगा नदी में कटाव और बाढ़ की समस्याओं से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रशासन ने चार नई बोट खरीदी हैं जिनका नाम गंगा, भागीरथी, मंदाकिनी और जहान्वी रखा गया है। इन बोटों का उपयोग आपदा राहत कार्यों, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

बिजली घाट पर 2000 स्क्वायर फीट में डबल डेकर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 35 लाख रुपए होगी। यह जेटी बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर स्थापित की जा सकेगी।

जेटी पर 30 यूनिट कैंपिंग टेंट, उच्च क्षमता वाले चार सर्चलाइट, चार पोर्टेबल सोलर पावर स्टेशन, 20 यूनिट करबिनर, बहुउद्देशीय सीढ़ियां और पुल निर्माण की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा राहत कार्यों के लिए 40 यूनिट लाइफ जैकेट, 40 जलरोधक पोंचो, वाटरप्रूफ बूट, बैटरी चालित हेड टॉर्च और प्राथमिक उपचार किट भी रखी जाएगी।

विदित हो कि नमामि गंगे घाट पर आपदा प्रबंधन विभाग की तीन बोट, स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस और वन विभाग की एक बोट पहले से मौजूद है। अब चार नई बोट जुड़ने से प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता और बढ़ जाएगी। साथ ही गंगा किनारे बसे लोगों को आपदा के दौरान काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि झारखंड राज्य में साहिबगंज जिला ही ऐसा है, जहां गंगा नदी प्रवाहित होती है। हर साल बाढ़ यहां के लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनती है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में 2 हज़ार स्कॉयर फीट में लगेगी डबल डेकर फ्लोटिंग जेटी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel