याद किए गए मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम, डॉक्टर कलाम का जीवन प्रेरणा
याद किए गए मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम, डॉक्टर कलाम का जीवन प्रेरणा का स्रोत: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकतउल्लाह ख़ान
बरहरवा : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल के जनक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत टुडू ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकतुल्लाह ख़ान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनकी सादगी, राष्ट्रभक्ति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण आज भी देश को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी मो. गुलाम रब्बानी, शाहनवाज़ नसीर, मनोज घोष, नेहाल अख्तर, संतोष झा, संतोष राम, थॉमस रॉबर्ट, मो. राजू, रंजीत भंडारी, अजीत कुमार राय, आलमगीर मंसूरी, अर्जुन रविदास सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "याद किए गए मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम, डॉक्टर कलाम का जीवन प्रेरणा"
Post a Comment