बोरियो में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
साहिबगंज : जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के हरिणचरा गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां मंगलवार को पोखर में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोरियो थाना क्षेत्र के हरिणचरा गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से अमन शर्मा (आठ साल) और उसकी बहन साक्षी कुमारी (दस साल) की मौत हो गई।
दोनों बच्चों को ग्रामीणों के सहायता से बाहर निकाला गया और बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक रोहित गौड़ ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं, मृत बच्चों के दादा अनिल शर्मा ने बताया कि अमन और साक्षी घर के पीछे स्थित पोखर में अपने दादी सुनीता देवी के साथ कपड़ा धोने गए थे। इसी बीच दोनों बच्चे स्नान के लिए तालाब में उतरे और डूब गए। पुलिस अवर निरीक्षक दूधनाथ सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा इसकी जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक बच्चों के पिता भवानी शर्मा सीमेंट दुकान में काम करते हैं। घटना के बाद पूरे परिवार व मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

0 Response to "बोरियो में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम"
Post a Comment