50वीं सालगिरह से सिर्फ 4 दिन पहले पंकज धीर का निधन, जब पहली नज़र में बहू कृतिका से हुए थे प्रभावित


50वीं सालगिरह से सिर्फ 4 दिन पहले पंकज धीर का निधन, जब पहली नज़र में बहू कृतिका से हुए थे प्रभावित

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे। ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन किसे पता था कि अपनी शादी की 50वीं सालगिरह से महज़ चार दिन पहले वे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह देंगे।

19 अक्टूबर 1976 को पंकज धीर की शादी अनीता धीर से हुई थी। अनीता एक जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं और उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज़ के लिए डिज़ाइनिंग का काम किया है। इस जोड़े के दो बच्चे हैं — बेटा नकितन धीर और बेटी निकिता धीर

नकितन धीर ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय को करियर बनाया। उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली के किरदार से पहचान बनाई थी। लंबी कद-काठी और दमदार व्यक्तित्व के चलते नकितन अक्सर निगेटिव रोल्स में नज़र आते हैं।

पंकज धीर ने अपने बेटे नकितन की शादी कृतिका सेंगर से कराई थी, जिन्हें उन्होंने खुद चुना था। साल 2014 में जब कृतिका किसी फिल्म के ऑडिशन के लिए आई थीं, तो पंकज धीर उस फिल्म के निर्देशक थे। कृतिका की सादगी और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने सोचा — “यही मेरी बहू बनने के योग्य है।”

बाद में नकितन और कृतिका की मुलाकात हुई और दोनों के बीच रिश्ता तय हो गया। आज दोनों की एक प्यारी बेटी देविका है, जो अपने दादा पंकज धीर की जान थी। लेकिन अब यह नन्ही सी बच्ची अपने दादा के स्नेह और प्यार से वंचित रह जाएगी।

पंकज धीर के निधन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे फिल्म जगत को गमगीन कर दिया है। इंडस्ट्री के कई सितारे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

🎭 ‘महाभारत’ के कर्ण से लेकर एक आदर्श पिता और दादा तक — पंकज धीर की यादें हमेशा अमर रहेंगी


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "50वीं सालगिरह से सिर्फ 4 दिन पहले पंकज धीर का निधन, जब पहली नज़र में बहू कृतिका से हुए थे प्रभावित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel