राजमहल के मां पगली दुर्गा मंदिर में चोरी, आधा किलो चांदी व नगद राशि ले उड़े चोर
चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, राजमहल के मंडई स्थित मां पगली दुर्गा मंदिर में चोरी, आधा किलो चांदी, चरण पादुका व नगद राशि ले उड़े चोर
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के प्रसिद्ध मां पगली दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बुधवार की अहले सुबह मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण और पैसे चोरी कर लिए। मंदिर के अध्यक्ष संजीव दे ने बताया कि लगभग 500 ग्राम चांदी के आभूषण,
चांदी की मां के चरण पादुका, और दान पेटी में रखे हजारों रुपए चोरी हुए हैं। वहीं, मंदिर के पुरोहित सपन अवस्थी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने सफाई के क्रम में सुबह मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तब पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, प्रभार में चल रहे राजमहल थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, अवर निरीक्षक पवन यादव, अवर निरीक्षक महादेव उरांव के साथ राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन अपने दल-बल के साथ मंदिर पहुंचे।
मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें चार नकाबपोश चोर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मां पगली दुर्गा मंदिर 250 साल पुराना है और यह क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। दुर्गा पूजा के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है और सुरक्षा के प्रबंध किए जाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

0 Response to "राजमहल के मां पगली दुर्गा मंदिर में चोरी, आधा किलो चांदी व नगद राशि ले उड़े चोर"
Post a Comment