सर्वोदय से ही सशक्त राष्ट्र संभव: मुख्य न्यायाधीश, शिक्षित समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव


सर्वोदय से ही सशक्त राष्ट्र संभव: मुख्य न्यायाधीश, शिक्षित समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव

साहिबगंज : लोकहित संस्था की ओर से आयोजित होने वाले देशभक्ति गीत, नृत्य एवं क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय व  महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद रज़ा इमाम रिज़वी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।    

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रधान न्यायाधीश उपाध्याय ने कहा कि हमें सच्चे मन से अपने कर्तव्य बोध का पालन करना चाहिए, यही महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे दूसरे के अधिकारों का हनन नहीं होगा। स्वदेशी वस्तुओं का सम्मान और अधिकाधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सर्वोदय से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद रज़ा इमाम रिज़वी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र एवं आदर्श पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोकहित की ओर से शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेश निर्मल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं रेलवे सुरक्षा बल की जवान स्वीटी कुमारी एवं नेहा कुमारी को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में "ऐ मेरे वतन के लोगों" के लिए प्रोविडेंट स्कूल को प्रथम, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया को "वैष्णव जन से" गीत के लिए द्वितीय एवं एनआर सेंटर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि सामूहिक नृत्य में एनआरपी सेंटर की ओर से प्रस्तुत की गई स्वच्छता अभियान पर नृत्य को प्रथम, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया की ओर से "रघुपति राघव राजा राम" पर द्वितीय तथा संत जोसेफ स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडली में रितेश कुमार और बृजेश कुमार शामिल थे।

वहीं, एकल गीत प्रतियोगिता में प्रोविडेंट स्कूल की आरुषि कुमारी प्रथम, संत जेवियर स्कूल की स्वीटी टुडू को द्वितीय और संत जेवियर स्कूल की वेद मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में साहिबगंज महाविद्यालय के शिवम कुमार केसरी एवं ग्रुप को प्रथम, साहिबगंज महाविद्यालय के ही खुशीलाल पंडित एवं ग्रुप को द्वितीय तथा राजस्थान इंटर विद्यालय के सत्यम यादव एवं ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जबकि विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में ट्रिनिटी विद्यालय की सृष्टि कुमारी एवं ग्रुप प्रथम तथा ट्रिनिटी विद्यालय की ही आदित्य कुमार एवं ग्रुप को द्वितीय तथा जमुना दास बालिका उच्च विद्यालय की शिवानी कुमारी एवं ग्रुप तृतीय स्थान पर रहीं।  

क्विज प्रतियोगिता के मास्टर कल्याण श्रीवास्तव, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, राहुल रितेश, मनीष गुप्ता एवं अन्य रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनार्दन प्रसाद साह, विनय कुमार वर्मा,  रामाशीष यादव, कृष्ण देव मंडल, काशीनाथ शर्मा, ललित स्वदेशी, अनुकूल चंद्र मिश्रा, रुपेश पंडित, मनीष गुप्ता, मयंक गुप्ता, राम सुरेश यादव, वकील मंडल एवं अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सर्वोदय से ही सशक्त राष्ट्र संभव: मुख्य न्यायाधीश, शिक्षित समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel