बरहेट में टेम्पो-पिकअप की टक्कर में एक की मौत, कई घायल


बरहेट में टेम्पो-पिकअप की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

साहिबगंज : जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के डहुआ बाजार में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में बरहेट गांव के टेम्पो सवार चालक नयन बागति के पिता 50 वर्षीय रवि बागति की मौत हो गई।

टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी, जो उस समय ऑटो में मौजूद थीं,

ने बताया कि वे अपने पति व कुछ अन्य सवारियों के साथ पेटखसा गांव से अपने टेम्पो से बरहरवा की ओर जा रहे थे। सामने से आई पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार अन्य यात्री भी घायल हुए। हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रांगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। मौत की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। परिजनों को समझाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा। पुलिस दुर्घटना की छानबीन कर रही है। वहीं, इस दुर्घटना से परिजन समेत पूरे गांव में शोक की लहर है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बरहेट में टेम्पो-पिकअप की टक्कर में एक की मौत, कई घायल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel