साहिबगंज में आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही एक...


साहिबगंज में आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही एक ठीक भी हुवे है


साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 9 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें' 7 पुरुष तथा 2 महिलाएं सामिल हैं.

2 मरीज़ बोरियो प्रखंड के निवासी है, जिनमे से एक महिला मुर्गबानी गांव की हैं तथा इनकी आयु 76 वर्ष है दूसरे व्यक्ति जो बिशनपुर गांव से है और उनकी आयु 59 वर्ष है।

Also read: पॉलीटेक्निक कॉलेज, साहेबगंज बनेगा 100 बेड वाला...

मंगल हाट नया बस्ती राजमहल से दो व्यक्ति जिनकी आयु क्रमशः 17 वर्ष तथा 29 वर्ष है जबकि साहेबगंज के एक आरपीएफ़ जिनकी आयु 30 वर्ष है राजमहल थाना के एक पुलिसकर्मी  जिनकी आयु 25 वर्ष है, डी.आर.डी.ए. विकास भवन के एक कर्मी जिनकी आयु 38 वर्ष है वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.



साथ ही साहिबगंज शहर के चैतीदुर्गा साहेबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 33 वर्ष है covid-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोलकाता में इलाज़ करा रहीं महिला उम्र 38 वर्ष जो गर्भवती भी हैं वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

पुरे साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 53 सक्रिय केस हैं वे 22 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। जिले में अभी तक कुल 77 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है

अच्छी खबर ये है कि आज राजमहल विशेष कोविड अस्पताल से 1 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर वापस गया है। यह रिपोर्ट आज 18-08-2020 शाम 5 बजे तक कि है.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel