पॉलीटेक्निक कॉलेज, साहेबगंज बनेगा 100 बेड वाला कोविड अस्पताल



पॉलीटेक्निक कॉलेज, साहेबगंज बनेगा 100 बेड वाला कोविड अस्पताल


साहिबगंज: कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड अस्पताल बनाये जाने के उद्देश्य से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। जिले में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए, मेडिकल सुविधा को और अधिक चुस्त किया जा रहा है।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों को आइसोलेशन में रखने के उद्देश्य से साहिबगंज उपयुक्रात ने पॉलीटेक्निक कॉलेज जो लोहंडा में स्थित है निरीक्षण किया। वर्तमान में राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना मरीज़ों को रखा जा रहा है।


राजमहल में बेड की संख्या 50 है, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 80 किया जाएगा। लेकिन ओर अधिक मरीज़ मिलने की संभावना को देखते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज साहिबगंज को भी कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को भविष्य के लिए कोविड अस्पताल के रूप में तैयार करने का निर्देश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दिया। यहाँ 100 बेड कोविड मरीज़ों के के लिए तैयार किया जाएगा। सिविल सर्जन को कोरोना मरीज़ों को भर्ती किये जाने के मधेनज़र आवश्यक प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया।

साथ ही डॉक्टरों और नर्सों की प्रतिनियुक्ति करने को भी कहा। साथ ही कोरोना मरीज़ो के उपचार से संबंधित सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी. पॉलीटेक्निक कॉलेज में सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ साफ-सफाई भी नियमित रूप से की जाएगी।

साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel