साहिबगंज: कालाजार से बचाव हेतु किया गया IRS छिड़काव
कालाजार से बचाव हेतु किया गया IRS छिड़काव
Sahibganj News: जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा कालाजार से बचाव के लिए आईआरएसस्प्रे किया गया। ज़िले से कालाजार को ख़त्म करने की मुहिम में दवा का छिड़काव विभिन्न प्रखंड के विभिन्न वार्डों में किया गया।जिसमें मंडरो प्रखंड के बच्चा पंचायत, बरहेट प्रखंड तथा बोरियो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलग अलग हिस्सों में ग्राम स्तर पर आईआरएस छिड़काव किया गया तथा जो घर वाले छिड़काव से इंकार कर रहे है उसे अभिप्रेरित कर छिड़काव कार्य किया जा रहा है ।
प्रखंड कालाजार पर्यवेक्षक, एवं जल सहिया की निगरानी में कालाजार उन्मूलन के लिए घर घर जाकर छिड़काव कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ लोगों को छिड़काव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
0 Response to " साहिबगंज: कालाजार से बचाव हेतु किया गया IRS छिड़काव"
Post a Comment