झारखण्ड: रोड एक्सीडेंट में 4 की मौत, चीफ जस्टिस की कार भी दुर्घटनाग्रस्त
Sahibganj News : झारखण्ड के पलामू के छतरपुर में NH-98 पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. सभी बिहार औरंगाबाद जिले के नबीनगर के रहने वाले थे. कार सवार 55 साल के संजय प्रसाद अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए पलामू के डालटनगंज आए थे.
यहां से लौटने के दौरान उनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. मृतकों की पहचान लड़की के पिता संजय प्रसाद, लड़की के फूफा 45 साल के सरयू प्रसाद, 55 साल के उमेश साव और जीजा 50 साल के उमेश प्रसाद के रूप में किया गया है.
मुख्य न्यायाधीश काफिले की गाडी दुर्घटनाग्रस्त
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन के काफिले में चल रही गाड़ियां कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आहार के पास आपस में टकरा गई. घटना में चीफ जस्टिस के एस्कॉर्ट वाहन के दो जवान घायल हो गए हैं.साथ ही एक जवान को मामूली चोट आई है. जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश रांची से पटना जा रहे थे. इसी क्रम में महतो आहार के पास चीफ जस्टिस के कारकेड में चल रही स्पेयर गाड़ी (वर्ना) और एस्कॉर्ट कर रही जिप्सी आपस में टकरा गई थी.
0 Response to "झारखण्ड: रोड एक्सीडेंट में 4 की मौत, चीफ जस्टिस की कार भी दुर्घटनाग्रस्त"
Post a Comment