बरहेट सीमलढाब गांव में आग बुझाने के दौरान दो बच्चे झुलसे
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड अंतर्गत सीमलढाब गांव के एक घर मे गुरुवार को आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से आग में झुलस गए हैं। बच्चों की उम्र मोमिना खातून 8 वर्ष एवं मुमताज अंसारी 5 वर्ष है।
दोनों बच्चों को परिजनों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया। जहां दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता एवं डॉ. संतोष टूडू ने किया।
मोमिना खातून की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बरहेट सीमलढाब गांव में आग बुझाने के दौरान दो बच्चे झुलसे"
Post a Comment