गंगा कटाव को रोकने के उद्देश्य से गंगा तटों पर किया जा रहा है वृक्षारोपण


Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project Sahibganj) अंतर्गत जिले में गंगा तटों पर कम्युनिकेशन एवं आउटरीच कार्यक्रम (Communication and Outreach Program) का आयोजन किया जा रहा है।

गंगा कटाव को रोकने के उद्देश्य से गंगा तटों पर किया जा रहा है वृक्षारोपण

इसी क्रम में शुक्रवार को  राजमहल प्रखंड के घाट जमनी पंचायत में कम्युनिकेशन एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जलीय जीव संरक्षण, वेटलैंड के बचाव, गंगा तटों को साफ रखने एवं गंगा तट पर कटाव रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने गंगा घाट पर एवं घाट जमुनी पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कर्मियों ने तटों के आसपास पौधारोपण करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया ताकि आने वाले समय में गंगा तटों पर कटाव रुक सके।

कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन घाट जमनी एवं गंगा घाट पर साफ - सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें प्रखंड स्तर के कर्मी एवं पंचायत स्तर के कर्मियों ने कार्यक्रम के अंतर्गत घाटजमनी पंचायत भवन एवं गंगा घाट पर साफ - सफाई अभियान चलाया। इस दौरान प्रखंड स्तर के कर्मी एवं पंचायत स्तर के कर्मियों ने घाट साफ रखने हेतु श्रमदान दिया एवं लोगों को जागरुक किया।


गंगा स्वच्छता एवं जलीय जीव संरक्षण के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए घाट जमनी में स्कूली बच्चों के बीच जलीय जीव संरक्षण हेतु जानकारी साझा की गई। इस दौरान उन्हें गंगा नदी में रहने वाले जलीय जीवो से रूबरू कराया गया तथा बताया गया यह जीव हमारे लिए कितने खास हैं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को इन जलीय जीवो को रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें बताया गया कि यह दुर्लभ जलीय प्राणी अगर दियारा क्षेत्र के आसपास या किनारे पर हों या घायल अवस्था मे नज़र आये तो वह इन्हें कैसे बचा सकते हैं।

इस दौरान बच्चों के बीच चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता (Painting, Slogan Writing and Quiz Competition) का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने जलीय जीवों के विषय में भाषण देकर लोगों से महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की।


कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता एवं जलीय जीव संवर्धन (Sanitation and aquaculture) हेतु जागरूक करने के लिए के उद्देश्य से जलीय जीव संवर्धन रैली निकाली (Aquatic Culture Promotion rally held) गई। 

जिसमें स्लोगन एवं नारों के जरिए रैली में उपस्थित गंगा प्रहरी एवं प्रखंड पंचायत स्तर कर्मियों ने लोगों को बताया की गंगा में कौन-कौन से जलीय जीव रहते हैं एवं इनका संवर्धन क्यों आवश्यक है। वहीं गंगा घाट पर पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन एवं सांस्कृतिक नृत्य आदि का प्रदर्शन भी किया गया।


कार्यक्रम में बताया गया कि प्रशासन के साथ - साथ यह आप सभी आम नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि आप भी तटों को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें (Help keep clean) एवं प्लास्टिक आदि का उपयोग ना (Do not use plastic etc) करें।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा कटाव को रोकने के उद्देश्य से गंगा तटों पर किया जा रहा है वृक्षारोपण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel