बीडीओ ने स्वंयसेवको के साथ किया समीक्षा बैठक
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के नेतृत्व में बरहेट प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वंयसेवको के साथ एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
उक्त बैठक में बीडीओ ने सभी स्वंयसेवको आवास कार्य में प्रगति लाने हेतु दिशा निर्देश दिया। साथ ही आवास को पूर्ण करने में किसी भी तरह समस्या क्षेत्र में हो उसको प्रखंड कार्यालय में अवगात करते हुए सिकायत करने की बात कही.
साथ ही कहा की जिन स्वंयसेवको को जिओटैग करने के लिये कार्यभार सौपा गया है अपने पंचायत के कार्य में सहयोग करे.
तथा लाभुक की हर समस्याओ को प्रखंड कार्यालय तक पहुंचाने में सक्रिय रहे,क्षेत्र से आये हुए स्वंयसेवको ने अपने बातों को रखते हुए कहा की क्षेत्र मे बिचौलिया हावी है जहा बिचौलिया लाभुको का पहला या दूसरा किस्त की राशि अपने पास साल भर से रखा हुआ है.
और कार्य का शुरुआत भी नहीं किया गया है। इस विषय पर बोलने पर कोई सुद नही ले रहा रहा है. जिसके कारण आवास पूर्ण करने का लक्ष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
मौके पर बीडीओ ने कहा कि ऐसे लाभुक तथा बिचौलिया को चिन्हित कर नाम और मोबाइल नंबर कार्यालय में दर्ज कराएं उसके विरुद्ध कार्रवाई करने का कार्य विभाग के द्वारा की जाएगी.
मौके पर बीडीओ के साथ बीपीओ प्रिय रंजन , प्रखंड समन्वयक लखन मुर्मु, प्रखंड अध्यक्ष बरहेट स्वंयसेवक संघ खगेन्द्र साह, प्रखंड सचिव मालिक अख्तर, सक्रिय स्वंयसेवक प्रदीप सेन, उत्पल दत्त, जब्बार अंसारी, बासित मुर्मु,
रेजाउल अंसारी, मुमताज अंसारी, सारा सेलिना, हबीबुल अंसारी, दिनेश साह, वर्षा मुर्मु, मनीषा कुमारी, सुशीला हांसदा, सरजू किस्कू, मदन किस्कू, संजय दास आदि सभी पंचायत के स्वंयसेवकगण मौजुद थे.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बीडीओ ने स्वंयसेवको के साथ किया समीक्षा बैठक"
Post a Comment