CLOSE ADS
CLOSE ADS

स्वीप कार्यक्रम के तहत साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक


साहिबगंज : मतदाता जागरूकता को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में साहिबगंज महाविद्यालय में  स्वीप (SVEEP) कोषांग एवं दैनिक प्रभात खबर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह- उपायुक्त ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान को लेकर जागरूक किया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

उन्होंने बताया कि जो नवयुवक मतदाता 18 वर्ष के हैं व 1 अप्रैल, 2024 के बाद 18 वर्ष  के हो चुके हैं, उन्हें अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर मतदाता वोटर कार्ड फार्म 6 को भरकर अपना मतदाता कार्ड बनवाएं। यह बात अपने माता-पिता और आस- पड़ोस को बताएं , ताकि जिसका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वह अपना नाम जुड़वा सकें।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पास- पड़ोस  के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सके। इस मौके पर उपयुक्त ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ  ग्रहण कराया,

साथ ही स्वीप के तहत छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्वयंसेवक को प्रमाण पत्र  दिया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉक्टर सुमन गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, शोभा मुर्मू एवं अन्य उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "स्वीप कार्यक्रम के तहत साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel