ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी,अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, डीसी ने बनाया है नोडल अधिकारी
साहिबगंज : गुरुवार को उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने वेयर हाउस स्थित सभागार में चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी कर्मियों व चिकित्सकों से ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी। उप विकास आयुक्त ने बताया कि उपायुक्त के साथ बीते दिनों निरीक्षण में कई मूलभूत कमियां पाई गई थीं।
उसी के फॉलोअप में उन्होंने यहां अस्पताल प्रबंधन से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों से उन्हें तत्काल दूर करने के उपायों पर चर्चा की है। उप विकास आयुक्त ने बनाया कि उम्मीद है कि एक से दो दिनों में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कमियों का अंबार है, जिसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ओपीडी खाली रहने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इन सब समस्याओं पर चर्चा हुई है और सभी समस्याओं पर धीरे-धीरे उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही के मामलों में सीधा कार्रवाई किया जाएगा, किसी भी तरह के मामले सामने आते हैं तो शिकायत के बाद जांच कर प्रशासन कार्रवाई करेगा। मौके पर डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, जिला वीबीडी सालाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा, डॉ. शिवम, डॉ. राजेश, मैनेजर जयराम यादव, बड़ा बाबू मुकेश सिन्हा व अन्य मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी,अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, डीसी ने बनाया है नोडल अधिकारी"
إرسال تعليق