बूथों पर मूलभूत सुविधाओं एवं ट्रांसपोर्टेशन की समीक्षा से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन


साहिबगंज : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अन्तर्गत गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, ट्रांसपोटेशन प्लान एवं चुनाव की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बूथों पर मूलभूत सुविधाओं एवं ट्रांसपोर्टेशन की समीक्षा से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से विभिन्न प्रखण्डों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की जानकारी ली। उन्होंने बताया की कुछ ऐसे बूथ हैं, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने कहा कि  दुर्गम क्षेत्रों में एवं लंबी दूरी तय करने वाले बूथो पर पहुंचने के लिए उचित वाहनों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि पोलिंग पार्टी को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्धता को लेकर भी चर्चा किया गया। जिसमें शौचालय, बिजली, पंखा, चार्जिंग, स्टॉल, रैंप की व्यवस्था को जल्द उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj


0 Response to "बूथों पर मूलभूत सुविधाओं एवं ट्रांसपोर्टेशन की समीक्षा से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel