साहिबगंज: दो नकाबपोशों ने दुकानदार को सीने में मारी गोली, मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात




साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित होटल चाणक्य व चैती दुर्गा मंदिर के बीच दो अपराधियों ने रविवार की देर रात दुकान में घुस कर एक दुकानदार को गोली मार दी, जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।

बाद में दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह अपने मकान के प्रथम तल पर बने जीएस इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान में बैठा था,

तभी दो नकाबपोश अपराधी वहां बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसते ही दुकानदार को नज़दीक से गोली मार दी। गोली दुकानदार के दाहिने सीने में लगी। इसके बाद दोनों बदमाश हथियार लहराते वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से अगल–बगल के दुकानदारों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

परिजनों के अनुसार घटना से 10 मिनट पहले गुड्डू साह अपने पुत्री के लिए पास के ही मेडिकल दुकान से दवा लेकर दुकान लौटा था। जैसे ही गुड्डू दुकान में बैठा, अपराधियों ने उसे ग़ोली मार दी। सूचना मिलते ही नगर व जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों के आने, गोली मारने और फिर फरार होने का दृश्य कैद हुआ है। हालांकि दोनों बदमाशों ने अपना चेहरा काले गमछे से ढंक रखा था।

समाचार प्रेषण तक आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटे थे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे थे। नकाबपोशों ने दुकानदार की हत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Sanjay

0 Response to "साहिबगंज: दो नकाबपोशों ने दुकानदार को सीने में मारी गोली, मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel