जलेबिया घाटी में टेम्पो पलटने से महिला की मौत, बच्चा समेत 10 घायल
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी स्थित बजरंगबली मंदिर के पास सोमवार को अनियंत्रित टेंपो पलट जाने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका बोरियो थाना क्षेत्र के बागमुंडी गांव के प्रधान हांसदा की पत्नी सुरजा मरांडी थीं।
वहीं, दुर्घटना में बच्चा समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद टेम्पो चालक संजय बास्की मौके पर ही अपनी टेम्पो छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया।
0 Response to "जलेबिया घाटी में टेम्पो पलटने से महिला की मौत, बच्चा समेत 10 घायल"
إرسال تعليق