बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर कल से रुकेगी आजीमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन


बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर कल से रुकेगी आजीमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने दी तीन माह की अस्थायी मंजूरी

बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर कल से रुकेगी आजीमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने दी तीन माह की अस्थायी मंजूरी

बरहरवा (साहिबगंज)। बरहरवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। वर्षों से चली आ रही मांग के बाद आखिरकार मालदा रेल मंडल ने बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर अजीमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन के ठहराव को 27 जून से अस्थायी रूप से तीन महीनों के लिए मंजूरी दे दी है।

रेलवे द्वारा यह ठहराव ट्रेन संख्या 53433/53434 के लिए स्वीकृत किया गया है, जो कि स्थानीय यात्रियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। 27 जून से 26 सितंबर 2025 तक यह ट्रेन बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर एक मिनट के लिए ठहरेगी।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समिति के संघर्ष का मिला फल

इस ठहराव की मांग को लेकर बिन्दुवासिनी हॉल्ट संघर्ष समिति और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे गए थे। अंतिम बार 11 जून को स्टेशन परिसर में आयोजित धरने के दौरान रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ठहराव का आश्वासन दिया था। उसी वादे को अब अमलीजामा पहनाया गया है।


यात्रियों के लिए नया टाइमिंग शेड्यूल

रेलवे द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार:

  • ट्रेन संख्या 53433 (अजीमगंज-बरहरवा) सुबह 10:38 बजे बिन्दुवासिनी हॉल्ट पहुंचेगी और 10:39 बजे रवाना होगी।

  • ट्रेन संख्या 53434 (बरहरवा-अजीमगंज) दोपहर 14:35 बजे हॉल्ट पर पहुंचेगी और 14:36 बजे प्रस्थान करेगी।


हजारों यात्रियों को होगा सीधा लाभ

बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर ट्रेन के ठहराव से आसपास के गांवों जैसे बिंदुपाड़ा, रूपसपुर, दरियापुर, बिनोदपुर, जामपुर सहित कई पंचायतों के हजारों लोगों को आवागमन में सीधी सुविधा मिलेगी। अब इन क्षेत्रों के लोग जिला मुख्यालय साहिबगंज के अलावा पश्चिम बंगाल की ओर भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे।


रेल विभाग की अपील: टिकट लेकर ही करें यात्रा

रेल प्रशासन ने यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।


संघर्ष समिति ने जताया आभार

बिन्दुवासिनी हॉल्ट संघर्ष समिति ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए रेलवे बोर्ड, मालदा मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है। साथ ही समिति ने रेलवे से यह भी मांग की है कि इस अस्थायी ठहराव को स्थायी किया जाए, ताकि जनता को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

                                                                           Sanjay


0 Response to "बिन्दुवासिनी हॉल्ट पर कल से रुकेगी आजीमगंज-बरहरवा पैसेंजर ट्रेन"

إرسال تعليق

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel