इग्नू प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त, स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मिल रहा अवसर


इग्नू प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त, स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मिल रहा अवसर

साहिबगंज: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दी है। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो अब तक किसी कारणवश नामांकन नहीं कर पाए थे।

बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम समेत अन्य स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एससी/एसटी वर्ग के विद्यार्थियों से कोई नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

साहिबगंज महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर (कोड 3605) के समन्वयक ने बताया कि आवेदन केवल इग्नू के आधिकारिक पोर्टल से ही मान्य होंगे। साथ ही नामांकन पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को स्टूडेंट आईडी बनाना अनिवार्य होगा।

समन्वयक ने कहा कि अंतिम तिथि बढ़ने से छात्रों को दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी उच्च शिक्षा से जुड़ सकेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "इग्नू प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त, स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मिल रहा अवसर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel