मौसम बदलते ही साहिबगंज में OPD की बढ़ी भीड़, बुखार-सर्दी-जुकाम से लोग परेशान


मौसम बदलते ही साहिबगंज में OPD की बढ़ी भीड़, बुखार-सर्दी-जुकाम से लोग परेशान

साहिबगंज: मौसम के अचानक बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखने लगा है। साहिबगंज सदर अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। बरहरवा, राजमहल, मंडरो और उधवा प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, ओपीडी में हर दिन औसतन 250 से 300 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इनमें बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, ठंड लगना, उल्टी और दस्त के मामले सबसे अधिक हैं।

डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मौसमी बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, राजमहल और बरहरवा प्रखंड के अस्पतालों में भी 1,000 से अधिक मरीज विभिन्न मौसमी बीमारियों से पीड़ित होकर पहुंचे।

चिकित्सकों ने लोगों को मौसम के अनुसार खानपान और सावधानियां बरतने की सलाह दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही से बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए आवश्यक होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मौसम बदलते ही साहिबगंज में OPD की बढ़ी भीड़, बुखार-सर्दी-जुकाम से लोग परेशान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel