साहिबगंज रेलवे फाटक पर घंटों का जाम, एंबुलेंस तक फंसी, ओवरब्रिज की मांग तेज
साहिबगंज स्टेशन के दोनों ही रेल फाटकों पर लगता है घंटों जाम, लोगों की आवाज़ सुनेगा विभाग या जनता यूं ही जाम की मार से रहेगी परेशान
साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन के दोनों ही, पश्चिमी और पूर्वी रेल फाटक आम जनता के लिए जाम का जंजाल बन चुका है। रोज़ाना घंटों तक फाटक बंद रहता है। एक के बाद एक कई रेल व मालगाड़ियों के गुजारने के बाद भी रेल फाटक नहीं खुलता।
रोजाना घंटों फाटक बंद रहने का नतीजा यह होता है कि सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं व मरीजों को परेशानी होती है। एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाएँ घंटों जाम में फंसी रहती हैं। वहीं, लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर फाटक पार करते हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सब जानते हुए भी रेल और जिला प्रशासन पूरी तरह मौन है। शहर के सामाजिक संगठनों व व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ऐसे में रेल विभाग को जल्द से जल्द समाधान खोजना होगा। पिछले कई वर्षों से लोग इस समस्या के समाधान का इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि रेल फाटक बंद होने से शहर थम जाता है। यहां की जनता ने रेल मंत्री और जिला प्रशासन से इस समस्या का समाधान और ठोस कदम उठाने की मांग की है।
लोगों की मांग है कि ओवरब्रिज या अंडरपास निर्माण से रेल फाटक पर जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या रेल विभाग और जिला प्रशासन लोगों की आवाज़ सुनेगा या जनता यूँ ही जाम की मार झेलती रहेगी?

0 Response to "साहिबगंज रेलवे फाटक पर घंटों का जाम, एंबुलेंस तक फंसी, ओवरब्रिज की मांग तेज"
Post a Comment