मंडरो प्रखंड में शराब दुकान का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाएं
साहिबगंज : मिर्जाचौकी-मंडरो मुख्य सड़क के किनारे व मंडरो प्रखंड के सीमावर्ती गंगटी प्रखंड के खेतौरी टोला में सरकारी शराब की दुकान खोले जाने का यहां के लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन शराब दुकान के कारण बढ़ते अपराध और सामाजिक ताने-बाने के बिगड़ने की आशंका के कारण है।
खेतौरी टोला के निवासी इस दुकान को अपने गांव के लिए खतरा मानते हैं। क्योंकि इसकी वजह से महिलाओं और बच्चों को शौचालय जाने में भी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि देर रात तक शराबियों की महफिल जमी रहती है, जिससे उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा का डर सताता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक दुकान नहीं हटती, वे चुप नहीं बैठेंगे और सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में रविवार को शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने जमकर बवाल मचाया। विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को सुना।
ग्रामीण दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दुकान का स्थानांतरण दूसरी जगह या पूरी तरह से बंद करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात तक शराबियों की महफिल सजती है, शराबी सड़क के किनारे ही शराब पीना शुरू कर देता देते हैं। साथ ही शराब के सेवन से गांव का माहौल खराब हो रहा है।

0 Response to "मंडरो प्रखंड में शराब दुकान का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाएं"
Post a Comment