गंगा का बढ़ता जलस्तर, मुख्य सड़क ढहने से आवागमन बाधित
उधवा प्रखंड में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान, मुख्य सड़क ढहने से आवागमन बाधित
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के निचले क्षेत्रों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से दियारवासियों की परेशानी बढ़ गई है। शांति मोड़ के निकट से विभिन्न गांवों में पानी घुस रहा है, जिससे कई विद्यालय और सड़कें प्रभावित हुई हैं। शांति मोड़ से श्रीधर कॉलोनी नंबर-10 तक जाने वाली मुख्य सड़क ढह गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
स्थानीय लोग नाव के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं। जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के सात पंचायत प्रभावित हैं, जिनमें पूर्वी प्राणपुर पंचायत और श्रीधर दियारा पंचायत शामिल हैं। लोगों की मानें तो शांति मोड़ के निकट से विभिन्न गांवों में पानी घुस रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
कई विद्यालयों के निकट पानी चढ़ गया है और सड़कें ढह गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि बढ़ते जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। स्थानीय लोगों के लिए नाव की व्यवस्था की गई है, जिससे वे आवागमन कर सकें। स्थानीय लोगों ने सड़क पर आवागमन के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

0 Response to "गंगा का बढ़ता जलस्तर, मुख्य सड़क ढहने से आवागमन बाधित"
Post a Comment