झारखंड स्थापना के 25 वर्ष, जिला प्रशासन ने शुरू किया विशेष कार्यक्रमों का सिलसिला
साहिबगंज : झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज के सीढ़ी घाट सहित अन्य घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर 2000 को ही झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी। इस मौके पर उपायुक्त हेमन्त सती ने गंगा तट पर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज है, जहां मां गंगा का प्रवाहित होती है, ऐसे में गंगा तट की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीम और एनएसएस के छात्रों ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया है, जिससे स्थापना दिवस पर स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है। वहीं, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने कहा कि गंगा सिर्फ हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं,
बल्कि जैव विविधता का महत्वपूर्ण केंद्र भी है। उन्होंने बताया कि गंगा में बड़ी संख्या में डॉल्फिन सहित कई जलीय जीव-जंतु वास करते हैं, ऐसे में गंगा संरक्षण सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कचरा न फैलाने और गंगा की स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की।
नगर परिषद के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार ने कहा कि शहर के साथ-साथ गंगा तट पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल नमामि गंगे के तहत और राज्य के स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनों में प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनजागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ और विकास योजनाओं की समीक्षा जैसे कई आयोजन भी किए जाएंगे।

0 Response to "झारखंड स्थापना के 25 वर्ष, जिला प्रशासन ने शुरू किया विशेष कार्यक्रमों का सिलसिला"
Post a Comment