बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण, तेज हुई तैयारियां, नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा
पटना : बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 18वीं विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना आज जारी होगी, जिसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की पुष्टि लगभग हो चुकी है। 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण की तारीख तय मानी जा रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा।
इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह कदम नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेगा। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी घटक दलों की विधानमंडल दल की बैठकें होंगी। इन बैठकों में एनडीए का नेता चुना जाएगा। नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंच निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वीआईपी के बैठने की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बड़ी संख्या में अतिथियों और केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचेंगे। इस समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं। पीएम मोदी का अंतिम शेड्यूल तय होने के बाद 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

0 Response to "बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण, तेज हुई तैयारियां, नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा"
Post a Comment