झारखंड स्थापना दिवस पर श्री अरविंद पाठशाला में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
साहिबगंज : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीअरविंद पाठशाला में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिस्पर्धी भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी सुमन कुमार का विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर बच्चों द्वारा तैयार किए गए खेल स्टॉल और गतिविधियों का भी निरीक्षण किया।
विद्वान शिक्षकगण की गरिमामयीउपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, जयकांत महतो, क्षमानंद पंडित, अमितावाला सरकार, गौतम बनर्जी, सुभंकर दास, अनीता मरांडी, गौतम कुमार, अजय कुमार महतो, सबाना खातून, तथा कृष्णा देवी (चपरासी) सहित विद्यालय प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने विभिन्न खेलों के संचालन, व्यवस्था और बच्चों को मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि सुमन कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया और सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा खेलों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं,
बल्कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना भी विकसित करते हैं।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम, अनुशासन और बच्चों के सर्वांगीण विकास में दिए योगदान की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को सम्मानस्वरूप कलम भेंटकर सम्मानित किया।
विद्यालय में कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, पिट्ठू समेत कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति भी सराहनीय रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और सहयोगी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने मिलकर पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाया। झारखंड स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर आयोजित खेलकूद कार्यक्रम ने बच्चों के बीच नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें टीम वर्क व अनुशासन का संदेश दिया।
0 Response to "झारखंड स्थापना दिवस पर श्री अरविंद पाठशाला में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन"
Post a Comment