मैदान में खिलाड़ी, वर्दी में सिपाही: दीप्ति शर्मा ने संभाली यूपी पुलिस में डीएसपी की कमान
महिला वनडे विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा अब उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के रूप में नई जिम्मेदारी निभा रही हैं। क्रिकेट मैदान पर उनके अनुशासन, जज़्बे और प्रदर्शन ने देश को कई यादगार पल दिए, और अब वही समर्पण उनकी वर्दी की भूमिका में भी दिख रहा है।
आगरा जिले के शमशाबाद की रहने वाली दीप्ति के पिता भगवान शर्मा रेलवे में नौकरी करते थे, जबकि उनकी मां सुशीला स्कूल प्रिंसिपल हैं। दीप्ति के बड़े भाई सुमित शर्मा—जो उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज़ रहे— बचपन से उनके क्रिकेट करियर के सबसे बड़े मार्गदर्शक रहे हैं।
कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ
-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
-
वर्ष 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
-
WPL में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़
दीप्ति की कहानी यह साबित करती है कि मेहनत, अनुशासन, परिवार का साथ और निरंतरता किसी भी सपने को ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। आज दीप्ति यह दिखा रही हैं कि जब जज़्बा एक हो, तो मैदान का खिलाड़ी और वर्दी का सिपाही—दोनों ही राष्ट्र सेवा का प्रतीक बन जाते हैं।

0 Response to "मैदान में खिलाड़ी, वर्दी में सिपाही: दीप्ति शर्मा ने संभाली यूपी पुलिस में डीएसपी की कमान"
Post a Comment