झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक: जीतेन्द्र ज्योतिषी लगातार दूसरी बार
झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक: जीतेन्द्र ज्योतिषी लगातार दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
रांची: झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रादेशिक सम्मेलन रांची के हेसल स्थित सुख चैन रिसोर्ट में संपन्न हुआ। पूरे राज्य से आए पत्रकारों की उपस्थिति में अगले कार्यकाल के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। इसी दौरान जीतेन्द्र ज्योतिषी को लगातार दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार एवं एसोसिएशन के सदस्य प्रताप प्रमाणिक द्वारा वर्तमान अध्यक्ष जीतेन्द्र ज्योतिषी के नाम का प्रस्ताव रखने से हुई। प्रस्ताव पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए अन्य कोई नामांकन नहीं आया, इसलिए चुनाव समिति ने जीतेन्द्र ज्योतिषी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीतेन्द्र ज्योतिषी ने सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान झारखंड के उन सभी पत्रकारों का है जो चुनौतियों के बीच भी निष्पक्ष पत्रकारिता का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखना और राज्यभर के पत्रकारों के कल्याण व सुरक्षा हेतु लगातार कार्य करना है।
ज्योतिषी ने शीघ्र ही नई प्रदेश कार्यकारिणी और जिला इकाइयों के गठन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नई टीम में युवा और अनुभवी पत्रकारों को समान रूप से जगह दी जाएगी, ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों तक भी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।

0 Response to "झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक: जीतेन्द्र ज्योतिषी लगातार दूसरी बार"
Post a Comment