राजमहल में चोरी के 32 मोबाइल बरामद, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई


राजमहल में चोरी के 32 मोबाइल बरामद, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजमहल थाना क्षेत्र के कोयला बाजार, पुरानी टोला में छापेमारी की गई।

कार्रवाई के दौरान गुलजार शेख (पिता – तैयब शेख) की दुकान से 32 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए।


बरामद मोबाइल फोन का विवरण:

  • रेडमी – 5

  • रियलमी – 3

  • वनप्लस – 3

  • ओप्पो – 3

  • वीवो – 2

  • मोटोरोला – 2

  • टेक्नो – 3

  • सैमसंग – 2

  • आईटेल – 2

  • लावा – 1

  • नारजो – 1

  • पोको – 2

  • एमआई – 1

  • बिना नाम के – 2


अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में राजमहल थाना कांड संख्या 463/25 दर्ज की गई है। मामले को भारतीय दंड विधान की धारा 317(2)/317(5) के तहत जांच में लिया गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, ओम प्रकाश चौहान, शंभू शंकर सिंह, महादेव उरांव, सहायक अवर निरीक्षक नंद कुमार यादव, स.अ.नि. मो. जमील, तथा सशस्त्र बल के जवान आरक्षी सुनील कुमार गुप्ता (संख्या 349), एगनेसिस मरांडी (संख्या 65) समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में चोरी के 32 मोबाइल बरामद, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel