अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ ने किया शुभारंभ, मिट्टी के बने टर्न पिच पर टूर्नामेंट का आयोजन


अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ ने किया शुभारंभ, मिट्टी के बने टर्न पिच पर टूर्नामेंट का आयोजन

साहिबगंज : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में रविवार को सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइंद व सदर अंचलाधिकारी बासुकीनाथ टुडु ने क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैट से बॉल को हिट कर किया।

जिला क्रिकेट संघ की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य बोदी सिन्हा उर्फ चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों की दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, मिट्टी के बने टर्न पिच में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ है। खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर जेएससीए की नजर रहेगी। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मोहम्मद अशफ़ाक, सतीश सिन्हा, चेतन भरतिया, अशोक चौधरी, डॉक्टर तुफैल, कमल महावर, संतोष सिंह, गोपाल सिंह, चतुरानंद पांडे, राजेश यादव, चन्दन यादव, काजू, प्रभाकर कुमार सहित क्रिकेट खिलाड़ी व सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ ने किया शुभारंभ, मिट्टी के बने टर्न पिच पर टूर्नामेंट का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel