धीरेंद्र शास्त्री के साथ अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव करेंगे बांकेबिहारी पर ध्वजा अर्पण
बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ दिल्ली से हो चुका है। यह यात्रा जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद की भावना को जगाने और समाज में एकता का संदेश देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से होते हुए वृंदावन पहुंचेंगे, जहां ब्रज के संतों और श्रद्धालुओं का विशाल जमावड़ा होगा।
16 नवंबर को यात्रा के समापन अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री फिल्म अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव के साथ श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ध्वजा अर्पित करेंगे। इस दौरान अयोध्या, चित्रकूट, दिल्ली और ब्रज के कई प्रसिद्ध संत उनके साथ रहेंगे।
आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि यह यात्रा सनातन धर्म के जागरण की ऐसी अलख जगाएगी जिसे बुझाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि में धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत ऐतिहासिक होगा, जिसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यात्रा के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव के भी शामिल होने की संभावना है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

0 Response to "धीरेंद्र शास्त्री के साथ अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव करेंगे बांकेबिहारी पर ध्वजा अर्पण"
Post a Comment