महाराजपुर स्टेशन पर गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आधार कार्ड से की जा रही पहचान


महाराजपुर स्टेशन पर गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, मिले आधार कार्ड से पहचान की कोशिश जारी

महाराजपुर स्टेशन पर गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, मिले आधार कार्ड से पहचान की कोशिश जारी

साहिबगंज : मालदा डिविजन के साहिबगंज - तालझरी रेलवे स्टेशन के बीच महाराजपुर स्टेशन के पोल संख्या- 217/03 के समीप शनिवार की देर शाम को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शाम करीब 08:00 बजे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना रेल निरीक्षक के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर को दे दी गई है। मामले को लेकर हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि व्यक्ति का शव डाउन लाइन रेललाइन के बीच में पड़ा है।

कर्मियों द्वारा शव को रेललाइन से हटाकर लाइन को क्लियर किया गया। इसके पश्चात स्टेशन मास्टर घटना स्थल पर पहुंचे व शव की तलाशी ली। उसके पास से कोई यात्रा टिकट नहीं मिला परन्तु उसके पर्स से आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक रेल कार्ड मिला है।

आधार कार्ड पर जटन मंडल, पिता गंगाराम मंडल, घर कुली द्वीपचन्द्रपुर, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल लिखा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पैकेट की तलाशी के दौरान कुछ कागजात मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी बजरंगी महतो ने कहा कि डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गई और आरपीएफ उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मौत ट्रेन के खुलने के बाद चढ़ने की कोशिश करते समय, या रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई हो सकती है। शव के पास से मिले कागजात से मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "महाराजपुर स्टेशन पर गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आधार कार्ड से की जा रही पहचान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel