जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों...


जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के लिए लोगों को किया गया जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के लिए लोगों को किया गया जागरूक

साहिबगंज: माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण से संबंधित कानून को आम जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज की ओर से मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज अखिल कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक) और पैरा लीगल वॉलंटियर्स (न्याय मित्र) ने लोगों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, सुरक्षा, और भरण-पोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि अधिनियम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानपूर्ण, सुरक्षित और आर्थिक रूप से सक्षम जीवन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बुजुर्ग अभिभावकों की देखभाल में संवेदनशीलता और सहयोग दिखाएँ।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel