विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास, लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
साहिबगंज : राजमहल विधानसभा विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सोमवार को साहिबगंज प्रखंड क्षेत्र में 2.42 करोड़ की लागत से बनने वाली ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क हाजीपुर पश्चिम के भोलिया टोला राष्ट्रीय राजमार्ग- 80 से मारगंज पुल को जोड़ती है।
इस अवसर पर विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने कहा कि आज साहिबगंज प्रखंड में सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया है। ये सड़क आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी हैं। सड़क के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखे तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से अवश्य करें। मौके पर बासुकी नाथ यादव, मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद मिज्जामिल, अमरदीप सिंह, राजू अंसारी, आकाश चौधरी, शिवशंकर यादव, यारानुल हक सहित कई लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास, लोगों को आवागमन में होगी सुविधा"
Post a Comment