गंगा स्वच्छता अभियान आयोजित, बांसकोला घाट पर दिखी उत्साहपूर्ण सहभागिता


गंगा स्वच्छता अभियान आयोजित, बांसकोला घाट पर दिखी उत्साहपूर्ण सहभागिता

साहिबगंज : बांसकोला घाट स्थित दुर्गा मंदिर के पास गंगा स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं गंगा पंप नहर के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए गंगा की स्वच्छता के महत्व, नदी डॉल्फ़िन संरक्षण,

जलजीवों की पारिस्थितिकी में भूमिका तथा स्वच्छ घाट के सामाजिक-आर्थिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए यह भरोसा दिलाया कि वे गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए निरंतर योगदान देते रहेंगे।

स्वच्छता गतिविधि के अंतर्गत घाट पर बिखरे हुए पत्ते, भूसा एवं अन्य कूड़े-कचरे को एकत्रित कर व्यवस्थित रूप से हटाया गया। स्थानीय लोगों, युवाओं और स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ अभियान को सफल बनाने में भागीदारी निभाई। गंगा संरक्षण के लिए जनभागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "गंगा स्वच्छता अभियान आयोजित, बांसकोला घाट पर दिखी उत्साहपूर्ण सहभागिता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel