चार वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार
साहिबगंज : झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाहरणालय परिसर से उपायुक्त हेमन्त सती के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि झारखंड की 25 वर्षो की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से देने के लिए यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों का भ्रमण करेगा। उन्होंने कहा कि “झारखंड @25” थीम पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की विकास यात्रा को लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
प्रचार वाहन के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी“ आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "चार वाहन को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार"
Post a Comment