जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त हेमन्त सती


जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

साहिबगंज : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमन्त द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए आगंतुकों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

जनता दरबार में मुख्यतः अनुकंपा पर नियुक्ति, ज़मीन विवाद, आंगनबाड़ी सहायिका पद चयन, बदमाशों के द्वारा धमकी, तालाब जीर्णोद्धार, रोज़गार, सीएनटी जमीन पर कब्जा, बीपीएल कोटे से स्कूल में नामांकन करने, अबुआ आवास, रैयती जमीन की ऑनलाइन रसीद, रोजगार, स्वास्थ तथा शिक्षा समेत समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से अवगत हुए। 

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों को उनके अधिकार एवं सुविधाएँ सहज रूप से प्राप्त हों। समस्याओं का त्वरित समाधान कर जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में निष्पादन सुनिश्चित करें तथा आमजनों को पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराएँ। उल्लेखनीय है कि हर मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

1 Response to "जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त हेमन्त सती"

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel