मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म 18 से ऑनलाइन भरा जाएगा
साहिबगंज : झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के द्वारा 2026 में आयोजित होने वाली माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष आवेदन ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे।
बिना विलंब शुल्क के आवेदन 5 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 12 दिसंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जबकि बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म की राशि 8 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म की राशि 15 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे।
जैक की ओर से साहिबगंज के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान अक्सर स्कूलों व विद्यार्थियों से जल्दबाजी में गलतियां हो जाती हैं। इसीलिए इस बार छात्रों से पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन भर कर, स्कूल में उपलब्ध दस्तावेजों से मिलान करना होगा।
पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरांत ही ऑनलाइन आवेदन करना है। परीक्षा में इस बार 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 50 अंक के लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न एवं 20 अंक प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के लिए होगा।

0 Response to "मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म 18 से ऑनलाइन भरा जाएगा"
Post a Comment