झारखंड स्थापना दिवस: 'रन फॉर झारखंड' कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर, 11 नवंबर को होगी भव्य दौड़
साहिबगंज: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘रन फॉर झारखंड’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला खेल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष ने की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया है, जिनके सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
जिले के पदाधिकारियों, कर्मियों, विद्यार्थियों, युवाओं, खेल संघों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों और आम नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है।
कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी से मोबाइल नंबर 8409393082 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में गौतम झा (जिला खेल कार्यालय), कौशल किशोर मरांडी (जिला खेल समन्वयक), गौरव प्रियदर्शी (जिला पर्यटन विशेषज्ञ), योगेश यादव (प्रशिक्षक) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "झारखंड स्थापना दिवस: 'रन फॉर झारखंड' कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर, 11 नवंबर को होगी भव्य दौड़"
Post a Comment