शुरू होगा विशेष रक्तदान अभियान, जामा मस्जिद में की अपील — मुस्लिम समुदाय से...


12 से विशेष रक्तदान अभियान की शुरुआत, सिविल सर्जन पहुंचे जामा मस्जिद, मुस्लिम समुदाय से बढ़-चढकर रक्तदान की अपील

12 से विशेष रक्तदान अभियान की शुरुआत, सिविल सर्जन पहुंचे जामा मस्जिद, मुस्लिम समुदाय से बढ़-चढकर रक्तदान की अपील

साहिबगंज : आगामी 12 से 27 नवंबर तक जिले भर में विशेष रक्तदान अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन हेतु शनिवार की देर शाम सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान शहर के एलसी रोड स्थित जामा मस्जिद पहुंचे।

जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से 12 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करें और इस अभियान को सफल बनाएं। 

सिविल सर्जन ने संदेश दिया कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और यह एक नेक काम है। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती अंजर हुसैन कासमी ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से अल्लाह की नज़र में सबाब मिलता है और यह अल्लाह की नजर में बहुत बड़े सबाब का कारण बनता है।

जामा मस्जिद के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि हम इस अभियान को जल्द ही सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने रक्तदान को नेक काम बताते हुए स्वस्थ लोगों को आगे बढ़कर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की।

उम्मीद की जा रही है कि इस रक्तदान अभियान में मुस्लिम समुदाय के युवा भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए तैयार मिलेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शुरू होगा विशेष रक्तदान अभियान, जामा मस्जिद में की अपील — मुस्लिम समुदाय से..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel