झारखंड सरकार की शानदार पहल: ST छात्रों को मिलेगी फ्री JEE-NEET कोचिंग
झारखंड सरकार ने राज्य के मेधावी अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रों के लिए ‘झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत योग्य छात्रों को JEE (इंजीनियरिंग) और NEET (मेडिकल) की निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाएगी।
इस कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जबकि मोशन एजुकेशन, कोटा इसकी शैक्षणिक भागीदार संस्था होगी।
कार्यक्रम के तहत कुल 300 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को रहने-खाने की सुविधा, टैबलेट, ई-कॉन्टेंट, और पुस्तकालय की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।
परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत ने कहा,
“अब आर्थिक स्थिति किसी प्रतिभा की राह में बाधा नहीं बनेगी। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य छात्र को समान अवसर मिले।”
पात्रता मानदंड:
-
आवेदक झारखंड का स्थायी निवासी और ST वर्ग से होना चाहिए।
-
आवेदक के माता-पिता सरकारी सेवा में नहीं होने चाहिए।
-
आवेदक ने अन्य किसी सरकारी कोचिंग योजना का लाभ नहीं लिया हो।
महत्वपूर्ण तिथि:
🗓️ आवेदन की अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2025
🌐 आवेदन वेबसाइट: www.jharkhandshikshanutthan.com

0 Response to "झारखंड सरकार की शानदार पहल: ST छात्रों को मिलेगी फ्री JEE-NEET कोचिंग"
Post a Comment