खेसारी लाल यादव का यू-टर्न, बोले— नेता बनने की इच्छा ही नहीं थी
बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लगभग 7–8 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम आने के बाद उनके तेवर पूरी तरह बदल गए हैं।
पहली बार चुनावी मैदान में उतरे खेसारी ने प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी थी और विपक्ष से लेकर इंडस्ट्री के साथियों तक पर जमकर निशाना साधा था, लेकिन नतीजों ने उन्हें काफी निराश किया।
हार के बाद खेसारी ने कहा कि वह राजनीति में आना ही नहीं चाहते थे, और जो इंसान दिल से सोचता है, वह राजनीति के लिए सही नहीं होता।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं। जहां एक समय खेसारी चुनाव जीतने के दावे करते दिखाई देते थे, वहीं अब उनका कहना है कि उन्हें नेता बनने की इच्छा ही नहीं थी।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "खेसारी लाल यादव का यू-टर्न, बोले— नेता बनने की इच्छा ही नहीं थी"
Post a Comment