परिवार में बढ़ा विवाद, लालू प्रसाद यादव की तीनों बेटियां पटना छोड़ दिल्ली रवाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। रोहिणी आचार्य के तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाकर घर छोड़ने के बाद अब लालू यादव की तीन और बेटियां—रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी—भी अपने बच्चों के साथ पटना छोड़कर दिल्ली रवाना हो गई हैं। इस घटनाक्रम ने परिवार के भीतर बढ़ती खींचतान को और गहरा कर दिया है।
रोहिणी आचार्य ने दावा किया था कि घर में उनका अपमान किया गया, उन पर चिल्लाया गया, और उन्हें मायके से बाहर निकालने तक की बात कही गई। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के दो करीबी सहयोगियों—संजय यादव और रमीज—पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
इन आरोपों ने पहले से ही राजनीतिक दबाव झेल रहे राजद खेमे में हलचल बढ़ा दी है। परिवार की आपसी तकरार अब निजी और भावनात्मक स्तर तक पहुँच चुकी है।
लालू परिवार में लगातार बढ़ रहा यह विवाद राजनीतिक हलकों के साथ-साथ आम जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 Response to "परिवार में बढ़ा विवाद, लालू प्रसाद यादव की तीनों बेटियां पटना छोड़ दिल्ली रवाना"
Post a Comment