अगले सप्ताह आएगी 'मंईयां सम्मान योजना' की 16वीं किश्त, झारखंड सरकार ने जारी किया आदेश


अगले सप्ताह आएगी 'मंईयां सम्मान योजना' की 16वीं किश्त, झारखंड सरकार ने जारी किया आदेश

साहिबगंज: झारखंड की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 16वीं किश्त जल्द ही लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है कि यह राशि नवंबर के दूसरे सप्ताह में भेजी जाएगी।

पोषण और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी इस योजना के तहत राज्यभर की महिलाओं को हर चार महीने में ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस बार सरकार ने फैसला लिया है कि जिन लाभुकों को पिछली (15वीं) किश्त नहीं मिली थी, उन्हें दोनों किश्तें मिलाकर ₹5,000 की राशि दी जाएगी। वहीं, जिन महिलाओं को सभी किश्तें समय पर मिली हैं, उन्हें नियमित रूप से ₹2,500 की 16वीं किस्त प्राप्त होगी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) से पहले ही राशि लाभुकों के खातों में भेज दी जाएगी।
इस आदेश के बाद यह तय माना जा रहा है कि महिलाओं को 10 नवंबर के बाद से उनके बैंक खातों में योजना की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

राज्य सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, और अब तक लाखों महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "अगले सप्ताह आएगी 'मंईयां सम्मान योजना' की 16वीं किश्त, झारखंड सरकार ने जारी किया आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel