8 नहीं 10 टीमें खेलेंगी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2029, ICC ने किया बड़ा बदलाव
महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर और ज्यादा बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 2029 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
ये बदलाव इसलिए किया गया है कि ज्यादा देशों को वर्ल्ड कप खेलने का अवसर मिल सके और महिला क्रिकेट का दायरा और बड़ा हो। आईसीसी ने महिला क्रिकेट को मजबूत करने के साथ-साथ एसोसिएट नेशन पर भी फोकस बढ़ाया है।
बोर्ड ने 2026 में अपने एसोसिएट सदस्यों को दिए जाने वाले फंड में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब छोटे और विकासशील क्रिकेट देश भी अपने खिलाड़ियों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेनिंग और संसाधन जुटा सकेंगे।
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में वापसी कर रहा है। इसके अलावा अब इसे अफ्रीकी खेलों (काहिरा 2027) और पैन-अमेरिकी खेलों (लीमा, पेरू) में भी शामिल किया जाएगा। इससे यह खेल और ज्यादा देशों में फैल पाएगा और नई संस्कृति और नई ऑडियंस तक पहुंचेगा।

0 Response to "8 नहीं 10 टीमें खेलेंगी महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2029, ICC ने किया बड़ा बदलाव"
Post a Comment