मॉडल कॉलेज राजमहल में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान आयोजित


मॉडल कॉलेज राजमहल में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान आयोजित, देश की एकता-अखंडता व गौरव की रक्षा का संकल्प

मॉडल कॉलेज राजमहल में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान आयोजित, देश की एकता-अखंडता व गौरव की रक्षा का संकल्प

साहिबगंज :  राजमहल मॉडल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गीत के इतिहास और महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि "वंदे मातरम्” बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वार रचित केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह गीत 07 नवंबर 1875 में लिखा गया था।    

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों के हृदय में जोश और आत्मबल का संचार किया और आज भी यह हमारी देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे

सभी  ने पूरे सम्मान एवं उत्साह के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमज़ान अली एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित कुमार के संयुक्त निर्देशन में किया गया।

अंत में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गान आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel